इंदौर में 12 घंटे में डेढ़ इंच बारिश

2019-09-10 149

इंदौर. इंदौर सहित पूरे मालवा-निामड़ में बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी है। सोमवार रात से हो रही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के चलते जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। लगातार हो रही बारिश से गौरी नगर सहित निचली बस्तियों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। वहीं बिजली के खंभे से करंट उतरने से सुबह एक गाय की मौत हो गई।

Videos similaires