फोक्सवैगन इंडिया ने भारतीय बाजार मेंपोलो व वेंटो के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसे जीटी लाइन के रूप में कंपनी ने बाजार में उतारा है। इन कारों में ग्लॉसी ब्लैक कलर में हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल और नए बंपर दिए गए हैं। फेसलिफ्ट वेंटो में एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैम्प और नए टेल लैम्प दिए गए है। इस नएफेसलिफ्ट वेरिएंट में पोलो की कीमत 582 लाख रुपये और वेंटो की कीमत है 876 लाख रुपये रखी गई है। इसमें औरक्या है खास ये जानने के लिए देखें ये वीडियो।