बहरोड़ थाना फायरिंग: पूरा थाना लाइन हाजिर, 'खाकी' से गद्दारी करने वाले 2 कांस्टेबलों की गई नौकरी

2019-09-10 23

behror DSP-SHO Suspended two Constable terminated in Papla Gurjar Case|

बहरोड़ थाना फायरिंग: पूरा थाना लाइन हाजिर, 'खाकी' से गद्दारी करने वाले 2 कांस्टेबलों की गई नौकरी

बहरोड़ थाना लाइन हाजिर, पुलिस से गद्दारी- गुंडों से यारी निभाने वाले 2 कांस्टेबलों की गई नौकरी

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाना से फरार हुए कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर व उसके साथियों का चौथे दिन मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं लग पाया है।

बहरोड़ पुलिस थाना प्रकरण में अब विभागीय जांच के बाद पूरे थाने पर गाज गिरी है। डीएसपी व थानाधिकारी समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई हुई। वहीं, 'खाकी' से गद्दारी और अपराधियों से यारी निभाने वाले दो कांस्टेबलों को भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

छह सितंबर को छुड़ा ले गए थे पपला गुर्जर को

बता दें कि छह सितम्बर 2019 की सुबह करीब नौ बजे हरियाणा की कुलदीप गैंग के एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने बहरोड़ पुलिस थाने पर हमला कर दिया था और लॉकअप में बंद अपने साथी गैंगस्टर का विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर को छुड़ाकर ले गए थे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस थाने में एके47 से फिल्मी स्टाइल में फायर भी किए। बहरोड़ पुलिस ने रात को ही पपला गुर्जर को पकड़ा था।

Videos similaires