सीजन में पहली बार कोलार डैम के 2 गेट खोले गए

2019-09-09 173

भोपाल. राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन चार दिनों से जारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे भोपाल के सभी डैम लबालब भर गए हैं। सीहोर-भोपाल में हुई भारी बारिश के बाद पहली बार कलियासोत डैम के 6 गेट, भदभदा के 4 गेट और सीजन में पहली बार और तीन साल में कोलार डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं। इसके पहले 2016 में कोलार डैम के गेट खोले गए थे। 

Videos similaires