बशीर बद्र को तलत अज़ीज ने सुनाई नज़्म

2019-09-09 132

सुमित पांडेय, भोपाल. मशहूर गजल गायक तलत अजीज रविवार की शाम भोपाल आए तो सबसे पहले लंबे समय से बीमार चल रहे मुहब्बत के शायर पद्मश्री बशीर बद्र से मिलने पहुंचे। बद्र साहब डिमेंसिया से पीड़ित हैं और लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। तलब अजीज उनके पास दो घंटे बैठे। सब कुछ भूलते जा रहे तलत ने जब उनकी नज्म गुनगुनाई तो तो मोहब्बत के शायर बद्र मुस्कुराने लगे। तलत उन्हें थपकी देते रहे और गजल गुनगुनाते रहे। बद्र साहब वाह-वाह करते रहे।