चिन्मयानंद केस: पहली बार मीडिया के सामने आई छात्रा, कहा— एक साल से रेप कर रहा था स्वामी

2019-09-09 2,612

swami chinmayanand case big disclosure of llm student


शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण और रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा पहली बार मीडिया के सामने आई है। छात्रा ने डीएम से लेकर चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि जब उसके पिता थाने मे तहरीर दी थी तब डीएम ने परिवार को धमकाया था। पीड़िता ने स्वामी चिन्मयानंद पर एक साल तक रेप करने का आरोप लगाया है। मीडिया से गुहार लगाई है कि वह दिल्ली से ट्रांसफर करके रेप का मुकदमा शाहजहांपुर में दर्ज करवा दे।

Videos similaires