video-what-happened-when-young-man-asked-question-to-police-who-run-bike-without-helmet'
'
नई दिल्ली। 1 सितंबर से देशभर में ट्रैफिक के नए नियम लागू किए गए हैं। नए नियम के तहत जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ा दी गई है। लागू होने के बाद से ही नया नियम सूर्खियों में बना हुआ है। जुर्माने को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो लरही है। इसी बीच बिहार के बक्सर में नए ट्रैफिक नियम को लेकर खूब हंगामा हुआ। दरअसल चालान कटने से गुस्साए युवक ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसवाले से इसे लेकर सवाल कर दिया। युवक ने पूछा आप क्यों नहीं हेलमेट पहनते हैं।