इशक छलिया गाने में जमकर झूमे करण देओल

2019-09-09 7

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म पल पल दिल के पास का नया गाना इशक छलिया रिलीज हो गया है। इस पार्टी नंबर में फिल्म के लीड स्टार्स करण देओल और साहेर भाम्बा मस्ती में क्लब में झूमते नजर आ रहे हैं। दोनों ही एक्टर्स की यह पहली फिल्म है। इसके डायरेक्टर  सनी देओल हैं और करण उनके बेटे हैं।फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।