Gear up: ऑफर्स व नए प्रोडक्ट भरेंगे बाजार में नई जानः पुनीत आनंद

2019-09-09 1

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जारी मंदी के इस दौर के बीच बड़ी बात कही है हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के ग्रुप मार्केटिंग हेड पुनीत आनंद ने। पुनीत कहते हैं कि ये दौर कोई नया नहीं है ऐसा पहले भी कई बार हुआ है और फिर से सबकुछ सही हो जाएगा। दैनिक भास्कर को दिए गए एक एक्सक्लूसिव साक्षात्कार में पुनीत आनंद ने हुंडई की योजनाओं के साथ इंडस्ट्री से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। देखें उनका पूरा इंटरव्यू।