मंदसौर. जिले में लॉ की परीक्षा में छात्र खुले आम नकल कर रहे हैं। एक कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों में परीक्षार्थी नकल करते हुए कैद भी हुए, लेकिन कॉलेज प्रशासन किसी भी तरह की नकल से इनकार करा है। यहां तक की किसी भी अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज को देखने व सुरक्षित रखने का प्रयास भी नहीं किया। हालांकि, अधिकारी अब फुटेज सुरक्षित कराने की बात कह रहे हैं। इधर, विक्रम विवि ने बिना कारण बताए एलएलबी के टाइम टेबल में संशोधन कर परीक्षा आगे बढ़ा दी है।