लगातार 24वें दिन चला दैनिक भास्कर का अभियान
2019-09-08
87
इंदौर. जिस तरह सफाई के लिए अपनी अादत बदलकर इंदाैर काे लगातार तीन बार नं.1 बनाया, वैसी ही अादत ट्रैफिक में भी अपनाएं, इसी उद्देश्य से भास्कर द्वारा शुरू किया गया जागरूकता अभियान लगातार 24वें दिन रविवार काे भी चलाया गया।