नेताजी और बाबा की कहानी है 'गुमनामी'

2019-09-08 5

बॉलीवुड डेस्क. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लापता होने की कहानी पर बनी श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'गुमनामी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरूआत 18 अगस्त 1945 डेट के साथ होती है। जिसमें प्लेन क्रैश का सीन दिखाया जाता है। बाद में कुछ सवाल दिखाए जाते हैं। कमीशन की कार्रवाई से लेकर उस पर हुई राजनीति जैसी चीजों को भी दिखाया गया है। जिसमें गुमनामी बाबा और नेताजी को प्लेन से कूदते हुए भी दिखाया गया है। करीब 2 मिनट के इस ट्रेलर में नेताजी की मौत से जुड़ी तीन कहानियों की झलक दिखाई गई है। फिल्म में लीड रोल प्रोसेनजीत चैटर्जी ने निभाया है। डायरेक्शन श्रीजित मुखर्जी ने किया है। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।