खड़ा रहा शव वाहन, बच्ची का शव परिजन कंधे पर ले गए

2019-09-08 148

छतरपुर। चंदला थाने क्षेत्र के मनुरिया गांव में 11 वर्षीय मेघा अहिरवार की शुक्रवार शाम कुएं में गिरने से मौत गई। चंदला पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए लवकुशनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। लेकिन घटना के रोज उसका पीएम नहीं हो सका। शनिवार को दोबारा मेघा का शव लवकुशनगर अस्पताल ले जाया जाना था, जिसके लिए शव वाहन की आवश्यकता पड़ी, लेकिन वाहन उपलब्ध नहीं हुआ। मजबूरन परिजन मेघा के शव को निजी साधनों से अस्पताल लाए।

Videos similaires