युवक ने एक घंटे तक उत्पात मचाया

2019-09-07 344

खंडवा. पारिवारिक कलह और नशे की हालत में मानसिक संतुलन खो बैठे युवक ने राह चलते लोगों को स्टील की रॉड से पीटा। शाम 4.45 बजे जिला अस्पताल से मरीज को छोड़कर घंटाघर की ओर जा रही 108 एंबुलेंस के ड्राइवर रामभरोसे चौहान पर अचानक रॉड से हमला हुआ। वह कुछ समझ पाते इतने में युवक ने तीन चार वार कर दिए।  ड्राइवर का कान फट गया। वह जान बचाकर एंबुलेंस छोड़कर भागा।

Videos similaires