अमेरिका में एक बार रेस्टोरेंट में ठकैती का वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन ठकैती की वजह से नहीं, बल्कि बार में मौजूद शख्स की वजह से। दरअसल, हथियार बंद एक ठकैत बार में आ धमकता है। लोग डरकर कुर्सी और टेबल के नीचे छिप जाते हैं। लेकिन एक शख्स नशे की हालत में भी बियर के घूंट पी रहा होता है। ठकैत गन दिखाकर उसे डराने की भी कोशिश करता है। लेकिन फिर भी उसे काेई फर्क नहीं पड़ता, वो सिगरेट सुलगा लेता है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी फनी रिएक्शन आ रहे हैं