इंदौर. बीआरटीएस कॉरिडोर पर 23वें दिन भी दैनिक भास्कर का ट्रैफिक अभियान जारी रहा। शनिवार को आईपीएस एकेडमी के साथ माहेश्वरी सेवा संगठन और आरंभ संस्था के वॉलेंटियर्स ने ट्रैफिक की कमान संभाली और वाहन चालकों ने ट्रैफिक बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे। वहीं ट्रैफिक विभाग के 70 से ज्यादा जवानों ने लोगों को सुरक्षित यातायात की समझाइश दी। रविवार को आईपीएस एकेडमी के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट और सीए स्टूडेंट्स साथ ही सफाई कर्मचारी आंदोलन नई दिल्ली के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे।