Boosting the morale of the dejected scientists at the ISRO, Prime Minister Narendra Modi said that every difficulty, every struggle, every obstacle teaches us something new. He said we will rise to the occasion and reach even newer heights of success.
चंद्रयान-2 का चांद पर उतरने से ठीक पहले संपर्क टूट गया और वैज्ञानिक परेशान हो उठे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया है और उन्होंने इसरो के कंट्रोल सेंटर से देश को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम निश्चित रूप से सफल होंगे. इस मिशन के अगले प्रयास में भी और इसके बाद के हर प्रयास में भी कामयाबी हमारे साथ होगी.
#NarendraModi #ISRO #Chandrayaan2