22 वे दिन भी जारी रहा दैनिक भास्कर का अभियान

2019-09-06 99

इंदौर. भास्कर की पहल पर शुरू हुआ ट्रैफिक जन जागरूकता अभियान लगातार 22वें दिन बीआरटीएस कॉरिडोर पर चलाया गया। शुक्रवार को आईपीएस एकेडमी, राजीव विकास केन्द्र, संस्था मुथूट होमेफिन और एक मॉल के कर्मचारियों ने चौराहों पर खड़े रहकर ट्रैफिक की कमान संभाली। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान व अफसर भी उपस्थित थे। अभियान के तहत यातायात प्रहरियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। 

Free Traffic Exchange