बटाला. बटाला में बुधवार दोपहर बाद एक पटाखा फैक्ट्री में पटाखे में बारूद भरते वक्त निकली चिंगारी से पास मौजूद गैस सिलेंडर ने आग पकड़ी और जोरदार धमाके के साथ फैक्ट्री ढह गई। इस घटना में 24 लोगों की मौत हो गई, वहीं घायल हुए 27 में से 6 गंभीर हालत में हैं। उन्हें अमृतसर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री मालिक 4 भाई थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई है। सांसद सनी देओल ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री कैटपन अमरिंदर सिंह शुक्रवार को आएंगे।