पुलिस ने कार से बरामद किए 4.11 करोड़ रुपए

2019-09-05 100

भोपाल. राजधानी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात एक कार से करीब 4.11 करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं। यह रकम कार में छिपा कर मुंबई भेजी जा रही थी, जहां से वापसी में कार में भारी मात्रा में सोना लाया जाना था। मुंबई से अवैध रूप से सोने की खरीदी की जा रही थी। 500 और 2000 के नोट के 31 बंडल गाड़ी के फ्लोर में स्पेशल बॉक्स बनाकर छिपाए गए थे।

Videos similaires