In the Kankarkheda area of Meerut, there was fierce fighting and stone pelting between two parties in a minor dispute on Tuesday night. In this stone pelting where half a dozen people including a woman were injured. At the same time, many vehicles parked on the road were also damaged due to stone pelting.
मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में मंगलवार की रात मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इस पथराव में जहां एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गएं. वहीं, पथराव के चलते सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
#Meerut #StonePelting #Dispute