रेतीले धोरों में स्टंट करना पड़ गया भारी

2019-09-04 101

जोधपुर. जिले के ओसियां तहसील में स्थित डाबड़ी गांव में श्री जूना खेड़ा बालाजी मंदिर में विश्नोई समाज द्वारा प्लास्टिक के विरोध में आयोजित एक मेले के दौरान कुछ युवाओं आपसी प्रतिस्पर्धा में तेज गति के साथ गाड़ी भगा सटंट दिखाना भारी पड़ गया। स्टंट दिखाने की इस होड़ में कुछ युवकों से भरी एक बोलेरो कैंपर गाड़ी पलट गई। रेतीला क्षेत्र होने के कारम बड़ा हादसा नहीं हुआ। मेले में मौजूद लोगों ने दौड़कर वाहन को सीधा कर इसमें फंसे चार युवकों को बाहर निकाला। सभी युवक घायल हो गए। पुलिस ने इसके चालक को हिरासत में ले लिया है। 

Videos similaires