5 महीने में व्यक्ति फैट से फिट हुआ

2019-09-04 652

टोक्यो. जापान में रहने वाला एक व्यक्ति इन दिनों एशियाई सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो रहा है और इसकी वजह भी काफी अनोखी और हैरान करने वाली है क्योंकि इसने दिन में सिर्फ चार मिनट तक वर्कआउट करके खुद को पांच महीने में फैट से फिट बना लिया है। हिरांगी सेंसेई नाम से ट्विटर चलाने वाले इस शख्स का कहना है कि चार मिनट के इस वर्कआउट ने वह कमाल किया जो जिम में एक घंटे के सेशन में उसे मिलता था। हिरांगी ने इस साल मार्च में ट्विटर पर अपनी एक फोटो डाली थी जिसमें उसका पेट भी बाहर निकला था और वह काफी अनफिट लग रहा था।

Videos similaires