Wife Files RTI to get information about Husband Salary in Agra. The wife says that the husband does not disclose his salary. Under the Right to Information Act, information is not only about the cases and applications, but also from the family dispute to the salary of the husband and wife. Information is being denied in personal matters. At the same time, the matter is being investigated before giving information in the cases of husband and wife.
आगरा में एक पत्नी ने अपनी पति की सैलरी की जानकारी आरटीआई दाखिल कर मांगी है । पत्नी का कहना कि पति अपनी सैलरी बताता नहीं है । सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मुकदमों और आवेदन पत्रों की जानकारी ही नहीं, बल्कि पारिवारिक विवाद से लेकर पति-पत्नी की सैलरी तक की जानकारी ली जा रही है। व्यक्तिगत मामलों में सूचना देने से इनकार किया जा रहा है। वहीं, पति-पत्नी के मामलों में सूचना देने से पहले मामले की पड़ताल की जा रही है।
#AgraWife #RTI #Salary