बप्पा को चढ़ाया 151 किलो का मोदक

2019-09-03 22

पुणे.  मंगलवार को प्रसिद्द श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर में 151 किलो का मोदक चढ़ाया गया। इसे मावल के बाबूराव वायकर नाम के भक्त ने अर्पित किया है। इस मोदक का प्रसाद यहां आने वाले भक्तों को दिया जाएगा।