डरपोक निकला परमाणु हमले की धमकी देने वाला शेख रशीद

2019-09-03 1,013

पाकिस्तान में न्यूक्लियर टेस्ट के दौरान देश से भाग गए थे पाक रेल मंत्री शेख रशीद। पुराने इंटरव्यू में शेख रशीद ने बताया- 1998 में न्यूक्लियर टेस्ट का भयानक खौफ था। मैंने तुरंत खबर पढ़कर दूसरे मुल्क भाग गया था। ये वीडियो ऐसे समय वायरल हो रहा है, जब वो खुद बार-बार परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं।