मालिक की लाश को फ्रिज में बंद कर ले गया नौकर, डांट से तंग आकर रची थी खौफनाक साजिश

2019-09-03 836

91 Year Old Killed By servant in Delhi Greater Kailash five arrested

नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए 91 साल के बुजुर्ग के अपहरण और हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में नौकर सहीत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी नौकर ने बताया है कि वह खोसला की डांट-फटकार से तंग आ चुका था। उसने बुजुर्ग की हत्या गला दबाकर की थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चैम्पियन गाड़ी और फ्रिज को भी बरामद कर लिया है।