bahraich/brother-kills-his-sister-due-to-illicit-relations
बहराइच। 19 जून को एक निर्माणाधीन घर से मिली सिर कटी लाश का बहराइच पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस मृतका के बड़े भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो रुबी का गला काटकर उसके ही भाई ने इसलिए मार डाला क्योंकि उसकी मोहब्बत उसे नागंवार थी। उसे ये बिल्कुल भी मंजूर नहीं था कि उसकी बहन एक ऐसे आदमी के प्यार में पागल हो, जो पहले से शादी शुदा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।