पाक मौलवी बोले- हमारी आर्मी भारत के आगे डरपोक

2019-09-02 7,339

पाकिस्तानी मौलवी ने पाक सरकार और आर्मी को जमकर कोसा। खालिद महमूद अब्बासी बोले-कश्मीर मसले पर सिर्फ ड्रामेबाजी हो रही है। अब्बासी ने कहा- जब पाक आर्मी कुछ नहीं कर पा रही है। हम आम पाकिस्तानी बॉर्डर पर जाकर क्या कर लेंगे। अब्बासी बोले- आर्मी देश के साथ धोखा कर रही है। वो भारत के साथ जंग नहीं लड़ सकती।