पाकिस्तानी बच्चे ने दी इमरान को सलाह- पहले मुल्क संभालो

2019-09-02 4,210

पाकिस्तान बच्चे ने पाक पीएम को दी नसीहत। बच्चा बोला- पहले हमें अपने इकोनॉमी सुधारनी चाहिए। हम भारत के मुकाबले कहीं भी नहीं खड़े हैं। भारत के इकोनॉमी के आगे पूरी दुनिया झुकती है।  कश्मीरियों के बारे में बाेलकर पाकिस्तान उन्हीं का नुकसान करता है। अगर कश्मीर मसला सुलझाना है तो हमें पहले खुद बदलना होगा।