180 की रफ्तार से दौड़ाई कार, युवक ने खुद समेत 5 की जान गंवाई, वीडियो में दिखे उसके शौकिया तेवर

2019-09-02 5

watch video: 5 dies in horrific car accident at junagadh

जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ के वंथली क्षेत्र में गांठीला के पास एक कार हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इन मृतकों में दो लड़कियां थीं। जबकि, कार को एक युवक ड्राइव कर रहा था। यह हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। लाशें जहां—तहां फंस गईं। बाद में क्रेन की मदद से लाशों को बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद अब उस कार को ड्राइव करने वाले युवक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप उस युवक के शौकिया तेवर देख सकते हैं। उस युवक ने कार 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाई थी।

Videos similaires