महिला ने व्यापारी को घर बुलाकर पिलाई चाय, कीमत चुकानी पड़ी 5.73 लाख रुपए

2019-09-02 4,638

woman-arrested-for-businessman-honey-trap-case-of-jaipur

जयपुर। राजधानी जयपुर के सदर इलाके में व्यापारी को प्रेमजाल में फंसाकर 5.73 लाख रुपए हड़पने की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को पुलिस ने खासाकोठी पुलिया के नीचे 50 हजार रुपए लेते पकड़ा है। आरोपी महिला किरण बेनाड़ रोड आर्य नगर की रहने वाली है। अभी हसनपुरा में रह रही थी।

जयपुर पुलिस ने महिला के पास से पहले ब्लैकमेल कर व्यापारी से ली गई एलईडी और म्यूजिक सिस्टम बरामद किया। किरण को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार जयपुर के हसनपुरा निवासी पीड़ित व्यापारी ने रिपोर्ट में बताया था कि किरण के पिता उससे परिचित हैं। दिसम्बर 2018 में किरण ने परेशानी होने का बहाना कर उन्हें घर बुलाया। चाय पिलाई। चाय पीने के बाद उन्हें होश नहीं रहा।

Videos similaires