पंजाबी सिंगर के बाउंसर्स ने मीडियाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

2019-09-02 164

बटाला. बटाला में रविवार को माहौल खराब हो गया, जब यहां एक सैलून का उद्घाटन करने पहुंचे पंजाबी सिंगर मनप्रीत माहिलपुर उर्फ सिंहा ने अपने बाउंसर्स को आदेश दिया और वो मीडियाकर्मियों पर टूट पड़े। बाउंसर्स ने न सिर्फ कई पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बल्कि गाड़ी भी चढ़ाकर मारने की कोशिश भी की। इस दौरान दो बड़े हिंदी दैनिक समेत विभिन्न समाचार पत्रों के तीन-चार पत्रकार घायल हो गए। बाद में जब पत्रकारों ने इकट्‌ठा हो इस हरकत के खिलाफ रोष प्रदर्शन शुरू किया, तब घंटों के हंगामे के बाद पुलिस ने सैलून के मालिक, सिंगर सिंहा और कई अन्य अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। सोमवार को इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Videos similaires