You must also have purchased an instant ticket while traveling by railway. But, do you know how much the Railways benefit from the Tatkal ticket. Actually, you will be surprised to know how much Indian Railways earn from instant ticket booking. RTI has shown that the Railways has earned Rs 25,392 crore in four years from Tatkal tickets.
रेलवे से सफर के दौरान आपने भी तत्काल टिकट खरीदा होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं तत्काल टिकट से रेलवे को कितना फायदा होता है। दरअसल, तत्काल टिकट बुकिंग से भारतीय रेलवे जितनी कमाई होती है वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आरटीआई से पता चला है कि रेलवे ने तत्काल टिकट से चार साल में 25,392 करोड़ रुपये की कमाई की है।
#indianrailway