महिला सब इंस्पेक्टर्स ने संभाली कमान

2019-09-01 201

इंदौर. देर रात पबों में पार्टियां कर नशे में धूत होकर सड़कों पर घूमने वाले युवक-युवतियों को लेकर शनिवार देर रात पुलिस ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। रात 12 से 3 बजे तक सख्ती से चले इस चेकिंग अभियान की कमान एसएसपी ने विशेष तौर पर शहर में आई नई महिला सब इंस्पेक्टर्स को सौंपी थी। इन्हें स्पष्ट निर्दाेष थे कोई कितना भी वीआईपी हो किसी से फोन पर बात न करें और शराब के नशे में मिले तो तत्काल कार्रवाई भी कर दें। इस चेकिंग अभियान में महिला सब इंस्पेक्टर्स ने 1 दर्जन लोगों को नशे में वाहन चलाते पकड़ा और करीब 2 हजार कार चालकों की चेकिंग की।

Videos similaires