तेज रफ्तार स्कूल वैन पेड़ से टकराई

2019-09-01 48

शिवपुरी. शहर के नजदीक तानपुर व पिपरसमां गांव के बीच वनस्थली विद्या वेली स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही वैन पेड़ से टकरा गई। वैन को 62 साल का वृद्ध चला रहा था। स्टेयरिंग नहीं संभाल पाने से वैन पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में वैन में बैठे पांच बच्चों को सिर में चोट लग गई। चोट के कारण बच्चों के सिर से खून बहने लगा।

Videos similaires