भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। दिग्विजय ने कहा कि भाजपा और बजरंग दल वाले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेते हैं। हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गैर-मुस्लिम लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हैं।