फर्जी ट्रैवल एजेंट ने मलेशिया का वर्क परमिट का झांसा देकर 6 युवको से ठगे लाखो रूपये

2019-08-31 21

पंजाब प्रदेश में नौजवान वर्ग बेरोजगारी की मार झेलने के कारण पिछले लम्बे अरसे से रोजगार की तलाश के लिए विदेशो का रुखह अख्तियार करने की दौड़ में लगे हुए है ! व्ही प्रदेश में गैर क़ानूनी तरीके स्रक्रिये ट्रैवेल्स एजेंटो के हाथो लाखो रूपये की ठगी का शिकार होने का सिंसाला अभी भी जारी है ताजा मामला जिला कपूरथला से सामने आया जहा फर्जी ट्रैवल एजेंटो ने मलेशिया का वर्क परमिट का झांसा देकर 6 युवको से ठगे लाखो रूपये ! क्या सारा मामला देखते है जिला कपूरथला से इस रिपोट मै ----

वाइस ओवर -- पंजाब प्रदेश का दोआबा क्षेत्र एन आर आई बेलट के नाम से जाना जाता है 50 % पंजाबी लोग विदेशी धरती पर रोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे दूसरी और प्रदेश का नौजवान वर्ग बेरोजगारी की मार झेलने के कारण अच्छे भविष्य व रोजगार की तलाश के लिए विदेशो का रुखह अख्तियार करने की दौड़ में अपने परिवार की उम्र भर की जमा राशि तक दा ओ लगाने का बाद भी ठग ट्रैवेल्स एजेंटो के हाथो लाखो रूपये की ठगी का शिकार हो चुके और अपनी अनमोल जिंदगी से हाथ धो बैठने की खबरे सामने आ चुकी है ! ताजा मामला जिला कपूरथला के गांव मियानी बोला सेफलाबाद व जातिके से सामने आया जहा 6 युवको ने कपूरथला के गांव ऊचा भेट के रहने वाला फर्जी ट्रैवल एजेंट छबी ने उन छे सभी युवको को मलेशिया में एक साल का वर्क परमिट देने के भरोसा देकर उन्हें टूरिस्ट वीजे पर मलेशिया भेज दिया जिस के बाद जब वेह सभी छे युवक एजेंट दुवारा बुकिंग होटल में पहुंचे तो वहा कोई भी कमरा बुकिंग नहीं हुआ था और तो और उनकी रिटर्न टिकट भी फर्जी उन को दी थी जब पीड़ित युवको को फर्जी ट्रैवल एजेंट ने मलेशिया के जंगलो में फेकवा दिया जहा पीड़ित युवको भूखे पियासे रहकर कई कठनाइयों का सामना करना पड़ा वहा कुछ पंजाबी पुवको ने उनकी मदद की जिस के बाद पीड़ित युवको ने अपने घर वालो को अपनी हड बीती सुनाई तब उनके घर वालो जैसे तैसे रूपये इकठे कर अपने बच्चो को टिकट भेज वापिस पंजाब बुलाया ! पीड़त युवको ने अपने साथ भीति सारी कहानी सीनियर उपाध्यक्ष दोआबा यूथ अकाली दल अवि राज पूत को सुनाई जिस के बाद फर्जी ट्रैवल एजेंट छबी व उनके अन्य साथियो के खिलाफ शिकायत एस एस पी कपूरथला सतिंदर सिंह को दे फर्जी ट्रैवल एजेंट छबी पर क़ानूनी करवाई की मांग की व्ही पीड़ित युवको ने मीडिया के समक्ष अपने साथ मलेशिया में हड भीति सुनाते इंसाफ की गुहार लगाई ---