Central govt sought special puja in mangaluru temple before scrapping article 370 from jammu and kashmir.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाने से कुछ घंटों पहले केंद्र सरकार ने कर्नाटक के कल्लूर के एक मंदिर में स्पेशल पूजा कराई थी। मेंगलुरु के मुक्कांबिका मंदिर के पुजारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 5 अगस्त के ऐतिहासिक फैसले से पहले उन्हें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से एक कॉल आई थी, जिसमें उन्हें एक स्पेशल पूजा आयोजित करने के लिए कहा गया था।
#Article370 #Specialpuja #PMModi