जनाला के मशहूर धार्मिक स्थल धन धन बाबा महल बुखारी जी मैं दो रोजा वार्षिक मेला

2019-08-31 2

तहसील अजनाला के मशहूर धार्मिक स्थल धन धन बाबा महल बुखारी जी मैं दो रोजा वार्षिक मेला करवाया जा रहा है जिसमें हजारों की तादार लोगों ने वहां पहुंच बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूम धाम से बाबा जी का मेला करवाया जा रहा है जिसमें दो दिन सभ्याचारक कार्यक्रम करवाया जाएगा और कबड्डी कुश्तियां करवाई जाएगी