भोपाल। 2 सितंबर से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है। दैनिक भास्कर द्वारा मिट्टी के गणेश स्थापित करने का अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में मिट्टी के गणेश बनाने की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यशालाओं में हजारों लोग मिट्टी के गणेश बनाना सीख कर अपने घरों में इन्हें स्थापित कर घर में ही विसर्जन का संकल्प ले चुके हैं। अरेरा कॉलोनी स्थित एप्को (पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन) द्वारा आयोजित कार्यशाला में करीब दो हजार बच्चे और महिलाओं ने इस साल मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण लिया।