Assam NRC की list जारी होने के बाद पलटे BJP के मंत्री, बोले- मौजूदा NRC पर हम नहीं कर सकते यकीन

2019-08-31 129

Assam minister Himanta Biswa Sarma says the National Register of Citizens or NRC - the list intended to identify legal residents and out illegal immigrants from the northeastern state-cannot be viewed as a red letter for the Assamese society. The senior BJP leader indicated that he had little faith the list would really help get rid of foreigners..

असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़ंस की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है... इस लिस्ट में 19 लाख 6 हजार 657 लोगों के नाम नहीं है... लिस्ट में कुल 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार 4 लोगों के नाम शामिल हैं... लिस्ट सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है.. पराए क्या अपने भी इस लिस्ट को मानने से इनकार कर रहे है... बीजेपी अध्यक्ष, गृह मंत्री अमित शाह के साथी और असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने सवाल उठाया है... उन्होंने तो साफ साफ कह दिया है कि मौजूदा NRC पर हम यकीन नहीं कर सकते...

#NRC #HimantaBiswaSarma

Videos similaires