सलमान खान ने खुद को मारे सोंटे

2019-08-31 3

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान ने दबंग 3 की शूटिंग के बीच सोशल मीडिया  पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान तमाशा दिखाने वाले लोगों से मुलाकात करते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र की सड़कों पर घूमने वाले बंजारा जाति के ये तमाशा दिखाने वाले नट लोग खुद को कपड़े के बने एक सोंटे से मारते हैं। ये खुद को इतनी जोर से मारते हैं कि जोर से 'सटाक' की आवाज आती है। सलमान ने भी उनसे यह कला सीखी। उन्होंने सोंटे से खुद को मारा भी और यह वीडियो वायरल हो गया।  

Videos similaires