गुजरात में अदालत के पास कांग्रेसी विधायक पर हमला, 8 लोग हथियार लेकर टूट पड़े

2019-08-31 63

gujarat-attack-on-congress-mla-kantibhai-parmar-near-court

राजकोट। गुजरात में कांग्रेसी विधायक कांतिभाई परमार समेत 3 लोगों पर जानलेवा हमला हो गया। यह विधायक सेशन्स कोर्ट आए हुए थे। इसी दौरान कोर्ट के पास हथियारों के साथ आए 8 लोगों ने उन्हें घेर लिया। इस हमले में विधायक और उनके साथ के लोग घायल हो गए। सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया। संवाद सूत्रों के मुताबिक, यह हमला किसी जमीन को लेकर चल रहे विवाद के चलते हुआ। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Videos similaires