अनुपम खेर के विदेशी को-स्टार ने गाया तुझे देखा तो ये जाना सनम

2019-08-31 1

बॉलीवुड डेस्क. अनुपम खेर अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने विदेशी को-स्टार को हिंदी में गाना गाना सिखा रहे हैं। वह को-स्टार ट्यबलीन को डीडीएलजे का हिट गाना तुझे देखा तो ये जाना सनम गाने की टास्क देते हैं जिसे ट्यबलीन टूटी-फूटी हिंदी में बड़े मस्त अंदाज में गाते दिखते हैं। अनुपम खेर इन दिनों अमेरिकन टीवी सीरीज NBC New Amsterdam में काम कर रहे हैं।  

Videos similaires