महिला पार्षद ने इंजीनियर को दिया धक्का

2019-08-31 139

बीना. नगर पालिका में परिषद की बैठक के बाद इंजीनियरों को निलंबित करने की बात को लेकर वीरसावरसकर वार्ड पार्षद सुनीता राय एवं सब इंजीनियर शिवराम साहू का विवाद हो गया। विवाद के बाद पार्षद पति बलराम राय ने इंजीनियर को गालियां देते हुए चप्पल से मारने की धमकी दी। नपा में हंगामे की सूचना लगते ही पुलिस बल नगर पालिका पहुंचा। बाद में सीएमओ पीएस बुंदेला ने पार्षद अजय ठाकुर, पार्षद सुनीता राय एवं उनके पति बलराम राय, पार्षद संजय सिंह, अभिषेक बिलगैयां सहित सब इंजीनियर साहू को एक साथ बैठाकर आपसी समझौता करा दिया। 

Videos similaires