भोपाल. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए महिलाओं ने मिट्टी के गणेश तो बनाए, लेकिन उन्होंने इसके पहले मिट्टी में विभिन्न औषधियों वाले 21 पेड़-पौधों की पत्तियों व जड़ी का मिश्रण भी उसमें िमलाया। उनका मानना है कि जिस तरह गणेशजी को प्रसन्न करने दूवा चढ़ाते हैं, उसी तरह हम इन पत्तियों के माध्यम से नव ग्रहों और अन्य देवी-देवताओं को भी प्रतिमा में स्थापित कर सकते हैं। अरेरा कॉलोनी स्थित एप्को में आर्कीटेक्चर कमलेश कुमार वर्मा बच्चों और महिलाओं को मिट्टी के गणेश बनाना सीखा रहे हैं।