बच्चों संग गवर्नर आनंदी बेन ने बिताए पल

2019-08-30 32

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचीं। यहां उन्होंने करीब तीन घंटे रहीं। इस दौरान उन्होंने टीबी रोगियों, आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल का निरीक्षण किया। करसंडा के एक स्कूल में गवर्नर एक टीचर की भूमिका में नजर आईं। छात्रों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। मिड डे मील की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने बन रही खिचड़ी को कलछी से चलाया।