VIDEO: गुजरात में सड़क पर थूका, फिर 100 रु. जुर्माना नहीं दे पाया तो लगानी पड़ीं उठक-बैठक

2019-08-30 758

watch video: surat Young man gets Punishment after spitting on the street
'

सूरत। गुजरात की सूरत सिटी में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर निगम द्वारा सख्ती बरती जा रही है। एक नए नियम के तहत रास्तों में थूकने पर व्यक्ति को 100 रुपए का दंड देना होगा। बीते रोज यहां एक व्यक्ति को रास्ते पर थूकते पकड़ लिया गया। उसने कहा कि मेरे पास जुर्माना भरने के लिए पैसे नहीं हैं। तब अधिकारी ने उसे अपनी भूल का अहसास करवाने के लिए सरेआम दंड-बैठक करवाईं। इसका वीडियो भी बना लिया गया। यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। अब लोग उस वीडियो को लेकर तरह—तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Videos similaires