ICICI बैंक में अब रोबोट गिनेंगे नोट

2019-08-29 1,414

प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) में अब रोबोट नोट गिनेंगे। बैंक ने देशभर में मौजूद अपने करेंसी चेस्ट्स में नोटों की गिनती के लिए रोबोट तैनात किए हैं। ऐसा करने वाला वह देश का पहला बैंक बन गया है। ICICI बैंक की ऑपरेशंस और कस्टमर सर्विस के प्रमुख अनुभूति संघाई ने कहा कि ये रोबोटिक आर्म्स फिलहाल मुंबई और नई दिल्ली,सहित 12 शहरों की मुख्य शाखाओं में काम कर रहे हैं।

Videos similaires